राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी सरकार बनने का कर रहे दावा, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पहुँचे प्रदेश भाजपा मुख्यालय, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत मंत्री शेखावत ने कहा- इस बार राज्य में मिलेगा भाजपा को स्पष्ट और प्रचंड बहुमत, सरकार बनेगी भाजपा की ही, जिस तरह यह स्पष्ट है कि सूरज पूर्व में ही उगेगा, उतना ही यह भी स्पष्ट है कि इस बार भाजपा ही बनाएगी सरकार, वहीं निर्दलीयों से बातचीत के सवाल पर कहा- यह सब हो रहा है एक प्रक्रिया के तहत, लेकिन यह तय है कि भाजपा जीतने जा रही है प्रचंड बहुमत से, जनता ने इन चुनावों में मुखर होकर यह आवाज दी थी कि भाजपा की सरकार बननी चाहिए और कांगेस की सरकार जानी चाहिए, यह अब साफ तौर पर लग रहा है कि यह भ्रष्ट सरकार अब जाएगी, भाजपा सरकार आएगी, यह है अटल सत्य