राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए कल होगी मतगणना, प्रदेशभर में 1862 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आएगा कल, प्रदेश में कुल 36 मतगणना केंद्रों पर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, नागौर में बनाए गए 2-2 मतगणना केंद्र, बाकि जिलों में बनाए गए 1-1 मतगणना केंद्र, जहां मतगणना होगी सभी मतगणना केंद्रों पर लगाई गई कुल 2552 टेबलें, कुल 4180 राउंड में पूरी होगी मतगणना, सबसे ज्यादा शिव विधानसभा में 34 राउंड में होगी मतगणना, 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की लगाई गई ड्यूटी, प्रदेश में 25 नवंबर को 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के जरिए हुआ था मतदान, कुल 4 लाख 36 हजार 664 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट का उपयोग करते हुए किया था मतदान, जिसमें से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 49 हजार 365, दिव्यांग श्रेणी के 11 हजार 656 मतदाता शामिल, आवश्यक सेवाओं के 4 हजार 427 मतदाता, मतदान प्रक्रिया में जुटे 3 लाख 71 हजार 166 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पर किया था मतदान