जयपुर सहित कई क्षेत्रों में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा, जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि, प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुक्सान पहुंचा है, संकट की इस घड़ी हम किसानों के साथ खड़े है, राजस्थान सरकार इस मामले में ले संज्ञान, ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुक्सान की अविलम्ब गिरदावरी करवाए, प्रभावित किसानों को मुआवजा दे सरकार

Rajasthan Bjp President Satish Poonia Announced State Working Committee Of Bjp
Rajasthan Bjp President Satish Poonia Announced State Working Committee Of Bjp
Google search engine