राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना, बिपरजॉय तूफान प्रभावित जिलों का दौरे करने के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए सीएम गहलोत, इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- यहां पहले भी बाढ़ के दौरान मैं आया था हमारे नेता राहुल गांधी के साथ, इसके बाद हम गए थे गुजरात के प्रभावित इलाकों में भी, उस दौरान भाजपा के लोगों ने हमारी कर पर फेंके थे पत्थर, भाजपा के लोग करते रहते हैं इस तरह की हरकतें, यह लोग नहीं देखते हैं कि अभी है संकट की घड़ी, संकट की घड़ी में क्या कांग्रेस और क्या बीजेपी, सब पार्टियों को मिलकर ऐसे समय में जनता की करनी चाहिए सेवा, ऐसे समय में भी भाजपा के लोग करते है राजनीति, यह नहीं है अच्छी फितरत, यह सब कुदरत का है कहर, दुनिया में इस समय चल रही है ग्लोबल वार्मिंग, मौसम का बदल रहा है मिजाज, मानसून का बदल गया है पूरा रूट, बिपरजॉय तूफान से जो लोग हुए हैं घायल, मारे गए हैं उन सबके लिए नॉर्म्स बने हुए हैं, समय पर मुआवजा कैसे मिले इसके लिए हम कर रहे हैं काम, केंद्र सरकार के नॉर्म्स की वजह से काफी भुगतान अटका हुआ है, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को भी लिखा है पत्र, मैं अपील करना चाहूंगा नॉर्म्स को बदलो, जिससे पीड़ित लोगों को मिल सके समय पर मुआवजा