पीएम मोदी के अलीगढ़ दौरे से पहले भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, मोदी-योगी के फाड़े पोस्टर्स, मुकदमा दर्ज: लोधा में राजा महेंद्र प्रताप के नाम से स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा रहे हैं अलीगढ़, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष इमरान सैफी के भाजपा कार्यालय में कुछ असमाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, इमरान सैफी ने बताया- कार्यालय में तोड़फोड़ कर रहे लोगों ने यहां लगे पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के फाड़ दिए पोस्टर्स, भुजपुरा के रहनेवाले बाबू और उनका भाई सद्दीक कुछ लोगों के साथ भाजपा कार्यालय में आए और भाजपा के कार्यकर्ताओं से की मारपीट भी, इसके बाद कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए भाग निकले, घटना के संबंध में कोतवाली में बाबू और सद्दीक के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया गया है दर्ज

breaking news world news with map backgorund picture id1182477852
breaking news world news with map backgorund picture id1182477852
Google search engine