बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, 3 दिवसीय बैठक में लेंगे हिस्सा, मैडम राजे ने किया स्वागत: भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर, सूबे की पूर्व मुख्यम्नत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने एयरपोर्ट पर किया जेपी नड्डा का स्वागत, इस दौरान प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता रहे एयरपोर्ट पर मौजूद, स्वागत समारोह के बाद जेपी नड्डा सड़क मार्ग से होटल लीला के लिए हुए रवाना, इस दौरान जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जगह बनाए स्वागत द्वार, आपको बता दें कि जेपी नड्डा राजधानी जयपुर में भाजपा की 19 से 21 मई तक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की करेंगे अध्यक्षता, जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में 19 से 21 मई तक राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महामंत्रियों की बैठक में देशभर के 132 प्रमुख नेता होंगे शामिल, वहीं इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को वर्चुअली करेंगे संबोधित
RELATED ARTICLES