बीजेपी सांसद की बहू ने हाथ की नसें काटकर की जान देने की कोशिश, बेटे पर लगाए गम्भीर आरोप: पिछले काफी दिनों से जारी सांसद कौशल किशोर के घर का कलह शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा, लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी कौशल किशोर के बेटे आयुष की पत्नी ने अपनी हाथ की नस काट कर की खुदकुशी करने की कोशिश, नस काटने से चंद घंटे पहले अंकिता का एक वीडियो भी आया था सामने, जिसमें रोते हुए अंकिता ने आयुष पर गंभीर आरोप लगाकर जान देने की कही थी बात, अंकिता ने कहा- ‘मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, उन्होंने आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा, घर का किराया नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी? अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं हैं, मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा, मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं,’ इसके बाद अंकिता ने सांसद के घर के बाहर आकर अपने हाथ की नस काट ली, हालांकि अंकिता को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां अभी अंकिता की हालत खतरे से बाहर है, इस पूरे मामले में सांसद पुत्र आयुष का कहना है कि मुझे फंसाया जा रहा है