वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के रद्द होने पर सीएम गहलोत पर गरजे सांसद किरोडी लाल मीणा

edd63920 dcd9 44a9 baa2 999cdca499f2
edd63920 dcd9 44a9 baa2 999cdca499f2

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीना ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022, ग्रुप-ए तथा बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा निरस्त होने पर बोले किरोड़ी मीणा, ट्वीट कर बाबा ने कहा-
वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षा लीक के पुख़्ता सबूत देकर मैंने कहा था कि 21 व 22 दिसंबर के भी पेपर लीक हुआ है, पर मुखिया जी ने अपने चहेतों-डकैतों को काली कमाई करने की खुली छूट दी, आखिर आज आपने 2 पेपर और रद्द कर दिए हैं, कहीं सरकार ने ED के डर से तो यह फ़ैसला तो नही लिया?, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- इसीलिए मैं लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं, जिससे मुख्यमंत्री जी कतरा रहे हैं, यदि SI, RAS सहित सभी पेपरों की भी जांच हो जाए तो सामने आएगा कि इनमें भी बड़े पैमाने पर नकल हुई है, बेरोजगार युवाओं की पीड़ा को थोड़ा तो समझो सरकार

Leave a Reply