गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS डॉक्टर आरुषि अजय मलिक को शासन सचिवालय एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग, एच गुईटे को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन, श्रुति भारद्वाज को राज्य परियोजना निर्देशक समग्र शिक्षा अभियान, अवधेश मीणा को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग, उत्साह चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, कैलाश चंद मीणा को विशेषाधिकारी अधिकारी पाली संभाग, राजेंद्र भट्ट को विशेषाधिकारी बांसवाड़ा संभाग में किया गया नियुक्त, वहीं IPS मालिनी अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण जयपुर, सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक एवं साइबरक्राइम जयपुर, विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं तकनीकी सेवाएं जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को महा निरीक्षक पुलिस कानून एवं व्यवस्था जयपुर, राजेंद्र सिंह को महा निरीक्षक पुलिस आरएसी जयपुर, समीर कुमार सिंह को प्राचार्य राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ अजमेर, संजीव नैन को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर, वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक दौसा, राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, पूजा अवाना को विशेषाधिकारी दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी किया नियुक्त