उत्तरप्रदेश में अपराध हुआ बेलगाम: गाजियाबाद के विधायक अजीत त्यागी के मामा नरेश त्यागी को गोलियों से भून डाला गया, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे नरेश त्यागी, वॉक शुरू भी नहीं हुई थी कि जिंदगी खत्म हो गई, हत्यारे इतने बेखौफ थे कि त्यागी जी को तब तक गोली मारते रहे जब तक वो मर नहीं गए, यही नहीं हत्यारों को तब भी नहीं हुई तसल्ली, एक बार जाने के बाद दौबारा लौटे शूटर्स, और इस बार सिर पर गोली मार कर की तसल्ली, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक के रिश्तेदार की इस तरह खुलेआम हत्या बताती है यूपी में अपराधियों का हौसला
RELATED ARTICLES