बंगाल में भाजपा नेता की हत्या पर बवाल, बीजेपी के हल्ला बोल पर दीदी की पुलिस ने भांजी लाठियां

सड़क पर धरने पर बैठे कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य बड़े नेता तो पुलिस ने बलपूर्वक हटाया, वॉटर कैनन और आंसू गोले को किया इस्तेमाल, गुस्साये कार्यकर्ताओं ने की आगजनी, प्रदेशभर में हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

L West Bengal Bjp 1602153979
L West Bengal Bjp 1602153979

Politalks.News/West Bengal. पश्चिम बंगाल में बीजेपी पार्षद मनीष शुक्ला की मौत पर बीजेपी ने प्रदेश की ममता सरकार पर हमला बोला. राज्य में लगातार हो रही पार्टी नेताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी ने ‘नबन्ना चलो’ आंदोलन की शुरुआत की है. इस आंदोलन के तहत बीजेपी ने प्रदेश में गुरुवार को चार रैलियां निकाली जिनमें से तीन रैलियां अकेले बंगाल की राजधानी कोलकाता में निकाली जा रही हैं. एक रैली हावड़ा के सिबपुर से सचिवालय तक निकल रही थी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय को घेरने का प्रयास किया. पुलिस ने रोका तो धक्का मुक्की हुई और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट्स पार करने की कोशिश की. पुलिस के मना करने पर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय समेत कई बड़े नेता भी पहुंचे थे. बीजेपी ने ममता सरकार पर जानबूझकर निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलवाने का आरोप लगाया है. इधर, भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने विद्यासागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यहां पर वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: एक तरफ बीजेपी, कांग्रेस व बसपा का चुनाव प्रचार जोरों पर वहीं सपा को नहीं मिल रहे प्रत्याशी

दरअसल, उत्तरी 24 परगना में नगर निकाय के पार्षद मनीष शुक्ला की रविवार शाम को टीटागढ़ में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ ‘नबन्ना चलो’ आंदोलन चलाकर प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत एक रैली हावड़ा के सिबपुर से सचिवालय तक निकल रही थी. बीजेपी की रैली के दौरान राजधानी कोलकाता में बीजेपी वर्कर्स और पुलिस में भिड़ंत हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं और उनके ऊपर वॉटर कैनन छोड़े गए, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया और गाड़ियों के टायर जलाए. कुछ तोड़फोड़ और आगजनी की भी सूचना मिली है. गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ता जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दफ्तर की ओर बढ़े तो पुलिस ने बैरिकेट्स लगातार भीड़ को रोका. जब वे नहीं रूके तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को जमकर धूना. बीजेपी के इस प्रदर्शन के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है. राज्य सरकार ने आशंका जाहिर की है कि प्रदर्शन उग्र हो सकता है. बवाल होने की संभावना के चलते फोर्स तैनात की गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है. जिन जगहों पर पब्लिक मीटिंग होनी हैं, वहां पर वॉटर कैनन की गाड़ियां लगाई गई हैं. सड़कों पर जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है.

Leave a Reply