भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, बीमा करने के बहाने पीड़िता से बढ़ाई थी पहचान: बीजेपी के मंडल अध्यक्ष दौलत राम मेघवाल के खिलाफ बोरखेड़ा थाने में एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा करवाया दर्ज, पुलिस ने बताया कि महिला ने दौलत राम मेघवाल के खिलाफ दी है शिकायत, शिकायत में कहा गया है कि साल 2018 में उसके पास ब्यूटी पार्लर का काम सीखने आई थी एक युवती, उसी के जरिए वह दौलतराम के संपर्क में आई, दौलतराम है एक बीमा एजेंट, दौलत राम ने बीमा करने के नाम पर उससे बढ़ाई पहचान, आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया फिर किया दुष्कर्म, पीड़िता को जब होश आया तो आरोपी ने उसे दिया शादी का झांसा, इसके बाद आरोपी कई बार कर चुका है देहशोषण, जब महिला ने शादी के लिए कहा तो वो मुकर गया, पीड़िता ने जब पुलिस के पास जाने के चेतावनी दी तो आरोपी ने फ़ोटो वीडियो होने की बात कहकर वायरल करने की दी धमकी, आरोपी की धमकियों से परेशान होकर 7 दिसंबर को एसपी को दिया परिवाद, जिसके आधार पर बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, आरोपी दौलतराम बीजेपी का है सक्रिय कार्यकर्ता, दौलमराम रह चुका है पार्षद, इस समय मेघवाल है भाजपा के बोरखेड़ा का मंडल अध्यक्ष