मुरलीधर के ‘बनिया-ब्राह्मण’ बयान पर BJP नेता का तंज- क्या पं.दीनदयाल-अटल बिहारी भी है आपकी जेब में …: MP बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव के बनिया ब्राह्मण बयान पर बवाल जारी, राव के बयान पर कांग्रेस ने जताई घोर आपत्ति, अब भाजपा में उठने लगी है आवाज, इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने एक कविता के जरिए मुरलीधर राव पर कसा तंज, ‘मुरली की धुन’ कविता में सीधे-सीधे पूछा है- ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी भी थे ब्राह्मण, क्या उन्हें भी आप रखते हो जेब में, भाजपा की नाव मत डुबाओ राव’, दो दिन पहले बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- ‘मेरी एक जेब में ब्राह्मण और एक में हैं बनिया, हालांकि बाद में राव ने फौरन इस पर दे दी थी सफाई, लेकिन राव के इस बयान पर शुरू हो गई है तीखी प्रतिक्रिया

मुरलीधर के 'बनिया-ब्राह्मण' बयान पर BJP नेता का तंज
मुरलीधर के 'बनिया-ब्राह्मण' बयान पर BJP नेता का तंज

Leave a Reply