लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच तेज होती जा रही नेताओं की जुबानी जंग, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व टोंक से मौजूदा विधायक सचिन पायलट ने भाजपा के 400 पार के नारे पर कसा तंज, आज झुंझुनूं के खेतड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा- देश में गैर कांग्रेसी सरकारें बनी है पहले भी, हमने संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने का किया है काम, भाजपा की इस सरकार ने संस्थाओं को किया है कमजोर, विपक्ष को खत्म करने का किया जा रहा है प्रयास, पार्टी और सरकार नहीं है महत्वपूर्ण, इस देश में लोकतंत्र है महत्वपूर्ण, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भाजपा कर रही है करोड़ों रुपये की वसूली, अगर भाजपा को 400 पार का इतना ही है आत्मविश्वास, तो क्यों कांग्रेस के लोगों को जोड़ रहे हैं भाजपा में, प्रधानमंत्री मोदी क्यों पानी पी-पी कर रोज आ रहे हैं राजस्थान, उन्हें पता है कि यहां से उनको नहीं है कुछ मिलने वाला