भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- झूठ के जनरेटर है बीजेपी के सभी नेता, बीजेपी का नाटक अब चलने वाला नहीं है, बीजेपी में नेता बनने का चल रहा है कंपटीशन, राजेंद्र राठौड़ है सदन में नेता प्रतिपक्ष, उनके बोलते समय बीच में बीजेपी के विधायक बोलने के लिए खड़े हो जाते हैं, बीजेपी में नहीं है एकजुटता, कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी के लोगों ने बजरंगबली का नाम लेना छोड़ दिया ऐसे में समझ सकते हैं बीजेपी किस हद तक गिर सकती है, वहीं घुमंतू बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत की गिरफ्तारी को लेकर कहा- हमारी सरकार भ्रष्टाचार के मामलों पर है संवेदनशील, इसीलिए लोग पकड़े जा रहे हैं, गोपाल केसावत को तो पार्टी ने निकाल दिया था 2018 में ही, गोपाल केसावत को हमने गिरफ्तार किया है, राजस्थान की सरकार ने किया है गिरफ्तार, सरकार की नियत है साफ, एसीबी का काम है अच्छा, एसीबी द्वारा आरपीएससी को क्लीनचिट देने के सवाल पर कहा- एसीबी ने पूरे प्रदेश में की है कार्रवाई, एसीबी ने अगर आरपीएससी को दी है क्लीनचिट, तो सोच समझ कर ही दी होगी, एसीबी सभी कार्रवाई करती है रिकॉर्ड के आधार पर, कई बार जिसके नाम से पैसा लिया जाता है उसका कोई रोल नहीं होता, जोधपुर गैंगरेप मामले पर कहा- यह चिंता का विषय है, इस मामले में हो गई है आरोपियों की गिरफ्तारी, सरकार ऐसे मामलों पर सख्त है