भाजपा नेता के बेतुके बोल- ठाकुरों की घर की महिलाओं को पकड़ कर निकालें बाहर, तभी आएगी समानता: मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बेतुके बोल- ‘ठाकुरों के घर की महिलाओं को घर से निकाल कर करवाना चाहिए काम ताकि समाज में बनी रहे समानता, जितने बड़े-बड़े ठाकुर और कुछ और बड़े लोग वो सब अपने घर की औरतों को कोठरी में कर देते हैं बंद’, मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह बुधवार को फुनहा शहर में महिलाओं को पुरस्कार देने के लिए आयोजित एक समारोह में कही ये बात, बिसाहूलाल ने इसी कार्यक्रम में ऊंची जाति के महिलाओं को काम करने की दे डाली नसीहत, कार्यक्रम में मंत्री जी महिलाओं के अधिकार की कर रहे थे बात, बिसाहूलाल ने कहा- ‘बड़े-बड़े ठाकुर ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में नहीं चलते देते कंधे से कंधा मिलाकर’, अब बिसाहूलाल का ये बयान सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

भाजपा नेता के बेतुके बोल- ठाकुरों की घर की महिलाओं को पकड़ कर निकालें बाहर, तभी आएगी समानता
भाजपा नेता के बेतुके बोल- ठाकुरों की घर की महिलाओं को पकड़ कर निकालें बाहर, तभी आएगी समानता

Leave a Reply