भाजपा नेता निरहुआ ने किया BSP के साथ का दावा, राजभर को बताया बिन पैंदे का लोटा, आएंगे भाजपा के… : उत्तरप्रदेश में चुनाव के आखिरी दौरे से ठीक पहले भाजपा नेता का बड़ा दावा, गाजीपुर में भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा पर साधा जमकर निशाना, निरहुआ ने किया दावा- ‘बीजेपी को प्राप्त है बीएसपी का समर्थन, हाथी उनके (BJP के) है साथ’, साल 2017 के गठबंधन पर तंज कसते हुए निरहुआ ने कहा- ‘साइकिल उसी वक्त हो गई थी पंचर, जब राजनीतिक गठबंधन कर साइकिल पर हाथी हो गई थी सवार, साइकिल-हाथी का वजन उठाने में हो गई थी असमर्थ और इस बार तो पूरी तरह से उसका हो जाएगा टायर बर्स्ट’, निरहुआ ने समाजवादी पार्टी को जिन्नावादी पार्टी दिया करार, निरहुआ ने ओमप्रकाश राजभर पर सियासी तंज करते हुए कहा कि, ‘वह तो है बिन पेंदी के लोटा, वह कब किस तरफ होंगे यह नहीं कहा जा सकता’, निरहुआ ने किया दावा- ‘अंत में वह (ओपी राजभर) हारने के बाद बीजेपी में ही आएंगे वापस’, यूपी चुनाव में ‘हाथी’ BSP की राजनीतिक सुस्ती है चर्चा में, अब निरहुआ के बयान के बाद अब छिड़ सकती है बड़ी बहस
RELATED ARTICLES