हनीट्रेप में बुरे फंसे भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर डालीं फोटोज, रेप के केस की धमकी देकर मांगे पैसे: हिमाचल की महिला द्वारा हरियाणा के एक भाजपा नेता को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आने से मचा हड़कंप, मामला हरियाणा के बिलासपुर मंडल मंत्री दीपक भारद्वाज से है जुड़ा, आरोप है कि हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के गांव जसोरगढ़ निवासी महिला सहित पांच लोगों ने नेताजी को किया है ब्लैकमेल, आरोपी नेताजी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहे हैं पैसे, परेशान नेताजी पहुंचे पुलिस थाने और दर्ज करवाई रिपोर्ट, नेताजी की महिला से एक रिसोर्ट में हुई थी मुलाकात, उसके बाद बन गए दोस्ताना संबंध, अब फोन के माध्यम से उनसे की जा रही है पैसों की मांग, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं कुछ रंगीन फोटोज भी, नेताजी की रिपोर्ट के बाद अब पुलिस जुटी मामले की जांच में

हनीट्रेप में बुरे फंसे भाजपा नेता
हनीट्रेप में बुरे फंसे भाजपा नेता
Google search engine