एक नोटबुक में कर लो नोट, कांग्रेस सरकार के एक एक अत्याचार का ब्याज सहित लेंगे बदला- अजय सिंह किलक: दिग्गज बीजेपी नेता और डेगाना के पूर्व विधायक अजय सिंह किलक ने सत्ताधारी कांग्रेस पर बोला जमकर हमला डेगाना में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किलक ने कहा- अभी है कांग्रेस का राज और इस राज में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर किया जा रहा है अत्याचार, राजस्थान सरकार के पास अब महज बचा है सवा साल, इसके बाद जो समय आएगा वो होगा हमारे कार्यकर्ताओं का, भाजपा के सभी कार्यकर्ता एक साथ एकजुट हो जाएं और एक नोट बुक में कर लो नोट, हम पर जो अत्याचार हुए हैं, जो हुआ है अन्याय, उनका एक-एक करके ब्याज समेत लेंगे बदला, कांग्रेस हमला जारी रखते हुए किलक ने आगे कहा- राजस्थान में है गुंडाराज और करप्शन का बोलबाला, हर जगह चल रही है कमीशनखोरी खोरी, रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता है राजस्थान में, अब तो हालात यह हो गए हैं कि विकास नहीं आएगा दूरबीन से भी नजर, राजस्थान सरकार के खिलाफ कोई बोलता है तो उसके खिलाफ दर्ज करवा दी जाती FIR