BJP छीन रही है आदिवासियों का हक़- चारापत्ती विवाद को लेकर प्रियंका ने साधा धामी सरकार पर निशाना: उत्तराखंड के चमोली के हेलंग में चारापत्ती विवाद में गरमाई सियासत, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार को किया कठघरे में खड़ा, प्रियंका ने सोमवार को सोशल मीडिया पेज पर महिलाओं से घास छीनते सुरक्षा कर्मियों को वीडिया शेयर करते हुए लिखा- ‘पहाड़ों की घास पर पहाड़ के लोगों को ही हक न मिलना है सरासर ज्यादती, स्थानीय लोगों ने पहाड़ों की रक्षा की, उनको संवारा, सरकार उन्हीं को उत्तराखंड के हेलंग में पहाड़ की घास काटने से रोक रही है, भाजपा सरकार एक तरफ आदिवासियों से जंगल-जमीन का अधिकार छीन रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ पर रहने वालों को पहाड़ी प्राकृतिक संपदाओं से कर रही है वंचित,’ दरअसल 15 जुलाई को चारा पत्ती लेकर आ रही महिलाओं को पुलिस के रोके जाने का मामला आया था सामने, जिससे क्षेत्र में फैल गया था आक्रोश, बाद में मामला तूल पकड़ने के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त गढ़वाल को दिए थे इसके जांच के निर्देश

प्रियंका ने साधा धामी सरकार पर निशाना
प्रियंका ने साधा धामी सरकार पर निशाना

Leave a Reply