बीजेपी प्रदेश में बंट चुकी है तीन खेमों में, 2022 में अखिलेश बनेंगे मुख्यमंत्री- राजभर का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन को लेकर खुलकर बोले सुभासपा अध्यक्ष, ओमप्रकाश राजभर ने निजी मीडिया समूह को दिए अपने इंटरव्यू में किया बड़ा दावा, कहा- ‘2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव बनेंगे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री,’ सपा से गठबंधन को लेकर राजभर- ‘हमने सपा के साथ गठबंधन किया क्योंकि सपा ही एकमात्र पार्टी ऐसी पार्टी है जो है बीजेपी से लड़ने की स्थिति में, कांग्रेस और बसपा में नहीं है वो ताकत, प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव,’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले राजभर- ‘बीजेपी को अगर वोट चाहिए तो वह दलितों के पैर धोकर पी लेते हैं वो पानी भी, लेकिन जब दलित की बेटी के साथ होता है रेप तो आधी रात को जला दिया जाता है लाश को, और अपराधियों को दी जाती है पनाह, बीजेपी की हरकतें हैं ‘गले में माला, विचारों पर ताला’ जैसी’

राजभर का बड़ा बयान
राजभर का बड़ा बयान

Leave a Reply