राजस्थान में भाजपा ने अब तक 124 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, इनमें 14 महिलाओं को मिला टिकट

bjp rajasthan
bjp rajasthan

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक घोषित कर चुकी है 124 प्रत्याशी, अभी तक जारी सूचियों में 14 महिलाओं को भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी, 9 अक्टूबर को जारी हुई 41 प्रत्याशियों की सूची में चार महिलाओं को मिला था टिकट, वहीं आज जारी हुई 83 नामों की सूची में 10 महिलाओं को मिला है टिकट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक बार फिर से मिला है झालरापाटन से टिकट, तो वहीं सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, विद्याधर नगर से दिया कुमारी, हिंडौन से राजकुमारी जाटव, बागीदौरा से कृष्णा कटारा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनीता भदेल, जायल से मंजू बाघमार, नागौर से ज्योति मिर्धा, मकराना से सुमिता भींचर, सोजत से शोभा चौहान, राजसमंद से दिप्ती माहेश्वरी को पार्टी ने दिया है टिकट

Google search engine

Leave a Reply