राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा ने जारी की 83 प्रत्याशियों की सूची, आज जारी की गई सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को मिली तव्वजों, आज जारी सूची में राजे समर्थक कालीचरण सर्राफ, श्रीचंद कृपलानी, अभिषेक मटोरिया, बिहारी लाल, सिद्धी कुमारी, कैलाश वर्मा, निर्मल कुमावत, बलवीर लूथरा, संतोष बावरी, गुरदीप श्यापिनी, धर्मेंद्र मोची, नरेंद्र नागर, गोविंद रानीपुरिया, प्रताप सिंह सिंघवी, कालू लाल मेघवाल, गोपाल लाल शर्मा, गोपी चंद मीना, दीप्ति माहेश्वरी, मानशंकर निनामा, कन्हैया लाल मीणा, बाबू लाल खराड़ी, प्रताप गमेती, जगसी राम कोली, अमृत लाल मीणा, कैलाश चंद मीना, हेमंत मीना, अनिता भदेल, संजय शर्मा, सुरेश रावत, डॉ. शैलेश सिंह, शंकर सिंह रावत, रामस्वरूप लांबा, मंजू बाघमार, शिवचरण कुशवाह, सुमिता भींचर, पुष्पेंद्र सिंह बाली, शोभा चौहान, ओटाराम देवासी, समाराम गरासिया, विजय सिंह चौधरी, छगन सिंह राजपुरोहित की मिला है टिकट, इन सभी प्रत्याशियों को माना जाता है वसुंधरा राजे का समर्थक, आज जारी हुई सूची में अन्य नेताओं की बजाय राजे समर्थकों को मिले ज्यादा संख्या में टिकट