दिल्ली में आम आदमी पार्टी का चौथी बार सरकार बनाने का सपना धुलते हुए दिख रहा, दिल्ली पर राज करते दिख रही भारतीय जनता पार्टी, रूझानों में बीजेपी 50 के पार पहुंची, 27 सालों बाद दिल्ली में हो रही कमल खिलाने की तैयारी, 19 सीटों पर आगे चल रही आप, बीते एक दशक से सूखा समाप्त करने की ओर बढ़ रही कांग्रेस, एक सीट पर आगे, आप के चारों बड़े चेहरे चल रहे पीछे, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल 1465 वोटों से पीछे, आतिशी 310 और सत्येंद्र जैन 50 वोटों से पीछे, हालांकि कई सीटों पर अंतर 500 से कम, अंतर तेजी से कम होता भी दिख रहा, पहले चरण की मतगणना के बाद मनीष सिसोदिया जंगपुरा से तीसरे नंबर पर, मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी को मिल रही बढ़त, अब तक हुई मतगणना में आप को मिले 40 फीसदी से अधिक वोट, बीजेपी की झोली में 50 फीसदी से अधिक मत, सरकार बनाने का जादूई आंकड़ा 36, जिसे पार कर लिया है बीजेपी में, दिल्ली के लोगों के दिल में खिलता दिख रहा ‘कमल’.