सिसोदिया के 21 ठिकानों पर CBI के छापे के मुद्दे पर BJP को मिला कांग्रेस का साथ, केजरीवाल ने किया स्वागत: शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की छापेमारी जारी, 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर की जा रही है छापेमारी, इस मुद्दे पर BJP को मिला कांग्रेस का साथ, पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने कहा- दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक क्यों नहीं पड़ी रेड? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, जिसमें भी देखेंगे तो 1 नहीं पड़ने चाहिएं 10-10 छापे,’ वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा- ‘एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि जब एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसको देखा जाता है शक की दृष्टि से,’ वहीं सिसोदिया के पक्ष में उतरे केजरीवाल ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसकी टाइमिंग पर उठाए सवाल, कहा- जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी, स्वागत है CBI का

img 20220819 115751
img 20220819 115751

Leave a Reply