राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, धर्म के नाम पर राजनीति करने के लगाए आरोप, एक्स पर पोस्ट कर कहा- भाजपा हमेशा करती रही है धर्म की राजनीति, परन्तु भगवान के नाम पर जनता को गुमराह करना एवं नफरत फैलाना है धर्म नहीं अधर्म, पिछले 10 साल में भाजपा ने देश में धार्मिक उन्माद बढ़ाने का बहुत सुनियोजित तरीके से किया काम, परन्तु यह तथ्य ये है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों एवं विधानसभा चुनावों में अधिकांश धार्मिक नगरियों जैसे अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, शिवगंगा, प्रयागराज, नासिक, रामटेक, बद्रीनाथ, श्रावस्ती, मंगलौर (जिला- हरिद्वार) में भाजपा की हुई है हार, यह जनता-जनार्दन का एक स्पष्ट संदेश है कि इस देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं अधर्म की बात करने वालों पर विजय होगी हमेशा धर्म की