RPS अश्लील वीडियो मामले में BJP-कांग्रेस ने साधी चुप्पी लेकिन रालोपा सदन में उठाएगी मुद्दा- बेनीवाल: RPS हीरालाल सैनी अश्लील वीडियो प्रकरण में बीजेपी और कांग्रेस की चुप्पी पर रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, कहा- RPS अश्लील वायरल वीडियो के मामले में सोमवार को विधानसभा में रालोपा विधायकों द्वारा लाया गया था स्थगन प्रस्ताव, परन्तु सदन में उक्त विषय पर बोलने का नही दिया गया समय, वहीं भाजपा-कांग्रेस के किसी भी विधायक ने मामले में न कोई वक्तव्य दिया और न ही सदन में उठाया मामला, क्योंकि वृताधिकारी को बचाने में लगे कई बड़े पुलिस अधिकारी हैं भाजपा-कांग्रेस के नेताओ के करीबी, जिस तरह भाजपा-कांग्रेस ने एक राय होकर परिवहन घोटाले को दबाने का किया प्रयास, उसी तरह पुलिस अधिकारी के अश्लील वायरल वीडियो के मामले में दोनों पार्टियों की चुप्पी आपसी गठजोड़ का दे रही संकेत,’ बेनीवाल ने कहा- पुलिस अधिकारी के वायरल वीडियो में महीनों तक मामले को दबाकर रखने व हीरालाल सैनी को बचाने के प्रयास करने वाले पुलिस के उच्च अधिकारियों को किया जाना चाहिए बर्खास्त, लेकिन चूंकि मामले के तार सीएमओ और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी लोगों से हैं जुड़े, और पूरे प्रदेश की नजरें हैं विधानसभा की तरफ, ऐसे गम्भीर मामले को सरकार व विपक्ष द्वारा गठबंधन करके दबाने का प्रयास करना है दुर्भाग्यपूर्ण
RELATED ARTICLES