रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर, भाजपा के लोधी ने सपा उम्मीदवार राजा को चटाई धूल: उत्तरप्रदेश लोकसभा उपचुनाव से जुड़ी खबर, रामपुर लोसकभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी की हुई जीत, लोधी ने सपा प्रत्याशी एवं आजम खान के करीबी आसिम राजा को को चटाई धूल, घनश्याम लोधी ने करीब 30000 वोटों से की जीत हासिल, आसिम राजा पहले कुछ चरणों की मतगणना में चल रहे है बहुत आगे लेकिन 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद से लोधी पहुंच गए बहुत आगे, वहीं बात करें आजमगढ़ की तो यहां भी बीजेपी और सपा प्रत्याशी के बीच मतों की गिनती में चल रहा है बहुत कम अंतर, रामपुर एवं आजमगढ़ लोकसभा सीट से क्रमशः आज़म खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद पद से इसतिए के बाद हुई थी खाली, अखिलेश यादव करहल से बन चुके हैं अब विधायक तो रामपुर विधानसभा सीट से आज़म खान हैं विधायक

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर
Google search engine

Leave a Reply