राजस्थान सियासत की इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर: “अशोक गहलोत की गुलामी मंजूर नहीं”, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के सुर में सुर मिलाते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर ने भी दिखाए बगावती तेवर, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का बड़ा बयान, कहा- जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी, वो हमें किसी हाल में मंजूर नहीं

537591 Mukesh Bhakar
537591 Mukesh Bhakar

Leave a Reply