राजस्थान के सियासी घमासान के बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का सबसे बड़ा बयान- कांग्रेस के 8 से 10 विधायक हैं मेरे संपर्क में, मैंने 2018 विधानसभा चुनाव के बाद भी कहा था अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनते हैं तो आरएलपी के तीनों विधायक करेंगे उनका समर्थन, सचिन पायलट ने किया 5 साल तक संघर्ष, अभी मैं अशोक गहलोत को हटाने में लगा हुआ हूं पूरी तरह, गहलोत सरकार जाएगी, अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है, जिस दिन विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री पद से हो जाएगी विदाई, अशोक गहलोत के खिलाफ 110 विधायक देंगे वोट, राजस्थान का आम जल्दी चाहता है अशोक गहलोत की राजस्थान से हो विदाई

Hanuman Beniwal 5476134 835x547 M
Hanuman Beniwal 5476134 835x547 M

Leave a Reply