राजभवन से आया बड़ा बयान- रोडा एक्ट के संशोधन से संबंधित कोई भी विधेयक नहीं आया हमारे पास: राजस्थान सरकार और राजभवन के बीच एक बार फिर शुरू हुई तकरार! रोडा एक्ट संशोधन विधेयक पर राजभवन की ओर से आया बड़ा बयान, राज्यपाल सचिवालय ने स्पष्ट करते हुए कहा- रोडा एक्ट के संशोधन से सम्बंधित कोई भी विधेयक नहीं आया हमारे पास, राज्यपाल कलराज मिश्र के स्तर पर अनुमोदन के लिए नहीं आया ऐसा कोई विधेयक’, पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल की अनुमति नहीं मिलने का किया था दावा, सीएम गहलोत ने कहा था- ‘5 एकड़ तक जमीन नीलामी पर रोक वाले बिल को केन्द्र सरकार दे मंजूरी, हमारी सरकार ने 5 एकड़ तक कृषि भूमि वाले किसानों की जमीन नीलामी पर रोक का बिल विधानसभा से किया था पास, लेकिन अभी तक राज्यपाल नहीं मिली है अनुमति’, इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान संघ एवं अन्य किसान संगठनों की ओर से किया गया प्रदर्शन, सियासी गलियारों में इस तकरार को लेकर चर्चाएं, राजभवन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से में कौन कह रहा है सही, क्या विधानसभा सचिवालय की ओर से राजभवन नहीं भेजा गया है कानून?

फिर शुरू हुई तकरार!
फिर शुरू हुई तकरार!

Leave a Reply