Politalks.News/Rajasthan. हाड़कंपा देने वाली ठंड के बीच गहलोत सरकार के राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने मरुधरा की सियासत को गर्माने वाला बयान दिया है. अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने 2020 में प्रदेश में हुई सियासी कलह के समय को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राजेन्द्र गुढ़ा ने खुले मंच से कहा कि, ‘केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत का साथ छोड़ने को कहा था, लेकिन मैंने कहा- अशोक गहलोत जैसा कोई नहीं है’. गुढ़ा के इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ना तय माना जा रहा है. वहीं इस बयान के बाद यह भी तय है कि गजेन्द्र सिंह को लेकर पहले से चल रहा फोन टेपिंग मामले का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल सकता है. इस सारे सियासी घटनाक्रम पर एक जाने माने राजनीतिक टिप्पणीकार का कहना है कि, ‘मुझे याद आ रहा है राजनीति फिल्म में एक डॉयलॉग कि राजनीति में मुर्दे कभी गाड़े नहीं जाते, उन्हें जिंदा रखा जाता है, ताकि टाइम आने पर वो बोल सकें’
गुढ़ा का सबसे बड़ा खुलासा- संकट के दौरान शेखावत ने कहा था गहलोत का साथ छोड़ दो
रविवार को उदयपुरवाटी के गुढा ढहर के पंचायत भवन में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसी कार्यक्रम में गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने 2020 के सियासी संकट का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया. मंत्री गुढ़ा ने कहा कि, ‘काम करने के लिए मैंने समाज के बड़े-बड़े नेताओं को छोड़ दिया. जब गहलोत सरकार संकट में थी, तब शेखावत ने गहलोत सरकार का साथ छोड़ने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था- मैं राजपूत समाज का आदमी हूं, मैं दिल्ली में केंद्र का मंत्री हूं, आप अशोक गहलोत को छोड़ दो.’
यह भी पढ़ें- पायलट के नाम पर 16 लाख की ठगी, ना सलेक्शन हुआ, ना मिला पैसा, मिल रहीं जान से मारने की धमकी
‘अशोक गहलोत जैसा कोई नहीं है….’
राजेन्द्र गुढ़ा ने आगे बताया कि, ‘शेखावत ने मुझसे कहा था कि ईमानदारी की बात कर रहा हूं. मैंने कहा- मैं जात-पात नहीं देखता, काम देखता हूं. अशोक गहलोत जैसा कोई नहीं है. नेता की जाति नहीं देखनी चाहिए, नेता का गुण देखना चाहिए’. मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि, ‘राजपूत समाज ने उदयपुरवाटी में हमेशा सैनी समाज का साथ दिया है’.
पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए बड़ा बयान
गहलोत सरकार के राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गुढ़ा के इस बयान के बाद सियासी हल्कों में सवाल उठ रहे हैं. चर्चा हो रही है कि अचानक ही गुढ़ा को सियासी संकट की ये बात अब कैसे याद आ गई? इतना समय बीतने के बाद गुढ़ा ने यह बात क्यों बोली है? सियासी जानकारों का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजेन्द्र गुढ़ा ने यह बयान दिया है या दिलवाया गया है. आपको बता दें केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पंजाब भाजपा के प्रभारी है और सियासी संकट के दौरान गहलोत सरकार ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर फोन पर कांग्रेस सहित अन्य सरकार समर्थित विधायकों को गहलोत सरकार गिराने का प्रलोभन देने का आरोप लगाया था. इससे जुड़े कुछ फोन रिकॉर्ड भी वायरल हुए थे. ऐसे में अब राजेन्द्र गुढ़ा का यह ताजा बयान फोन टेपिंग मामले में गज्जू बन्ना यानी गजेन्द्र सिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ा सकता है.