राजस्थान कांग्रेस में संगठन विस्तार से जुड़ी बड़ी खबर, शुरू हो चुका है काउंटडाउन- डोटासरा

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस संगठन विस्तार की सूची अब कभी भी हो सकती है जारी, संगठन विस्तार को लेकर पूरा हो चुका है होमवर्क, पीसीसी चीफ डोटासरा व प्रभारी रंधावा भी बीते कई दिनों से इस पर दिल्ली में कर रहे है मंथन, आलाकमान ने भी दे दी है पीसीसी द्वारा दी गई सूची पर अपनी सहमती, संगठन विस्तार को लेकर आज दिल्ली में पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- सूचियों को लेकर शुरू हो चुका है काउंटडाउन, संगठन में बूथ से लेकर जिला तक कि कार्यकारिणी का हो चुका गठन, सूची जारी होने का शुरू हो चुका है काउंटडाउन, हम शीघ्र करेंगे राज्य स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी और हमारे अध्यक्ष खड़गे के भी शीघ्र होंगे प्रदेश में दौरे

Google search engine