मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बोला केंद्र सरकार पर हमला, मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से लगा है झटका, कोर्ट ने उनकी पुनर्विचार याचिका की है खारिज, अब इस मामले में सचिन पायलट ने ट्वीट कर दिया बड़ा बयान, पायलट ने कहा- सत्य कहना मुश्किल होता है, सत्य पर टिके रहना और भी मुश्किल है, मगर हमारे नेता राहुल गांधी ने न केवल सच कहा बल्कि उस पर टिके हुए भी हैं, किसान से लेकर मजदूर, महिला से लेकर युवा और शोषित से लेकर हर जरूरतमंद के पक्ष में राहुल जी ने हमेशा आवाज उठाई है और ये बात तय है कि किसी भी हथकंडे से डरकर वो आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे, क्योंकि देश की जनता खड़ी है उनके साथ, देश देखेगा कि अंत में जीत सत्य की ही होगी, बता दें इस मामले में कांग्रेस अब है बीजेपी पर हमलावर



























