भंवरी देवी मामले में बड़ी खबर, आरोपी मलखान विश्नोई को हाईकोर्ट से मिली जमानत: भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में बड़ी खबर, आरोपी मलखान विश्नोई को हाईकोर्ट ने दी जमानत, जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट ने दी जमानत, पिछले 10 साल से जेल में बंद थे पूर्व विधायक मलखान विश्नोई, सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अन्य आरोपी परसराम विश्नोई की जमानत के आधार पर हाईकोर्ट ने दी जमानत, आरोपी अमरचंद, कैलाश की जमानत याचिका पर भी हुई सुनवाई, लेकिन नहीं मिल पाई जमानत, आरोपियों की जमानत अर्जी पर अब 23 अगस्त को होगी सुनवाई, करीब 10 साल पहले हुए इस कांड के कारण राजस्थान की राजनीति में आया था भूचाल, हत्या की साजिश में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और पूर्व विधायक मलखान विश्नोई मामले में 10 साल से जेल में थे बंद, भंवरी प्रकरण में गिरफ्तार सत्रह में से अब तक आठ आरोपियों को मिल चुकी है जमानत, महिपाल मदेरणा इलाज कराने के लिए हैं अंतरिम जमानत पर

आरोपी मलखान विश्नोई को हाईकोर्ट से मिली जमानत(file photo)
आरोपी मलखान विश्नोई को हाईकोर्ट से मिली जमानत(file photo)

Leave a Reply