सीएम आवास से आई फिर बड़ी खबर, मंत्रियों के बाद अब 6 विधायकों को बनाया गया मुख्यमंत्री का सलाहकार: राजस्थान में सत्ताधारी विधायकों के एडजस्टमेंट का दौर जारी, 11 नए कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों के बाद अब 6 विधायकों को बनाया गया मुख्यमंत्री का सलाहकार, जितेंद्र सिंह, बाबूलाल नगर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा, दानिश अबरार को किया गया मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त, खास बात यह कि इनमें पायलट कैम्प से नहीं है कोई भी विधायक, सभी 6 विधायक माने जाते हैं सीएम अशोक गहलोत के खास सिपहसालार, सियासी कलह से समय सचिन पायलट को छोड़ गहलोत कैम्प में आए दानिश अबरार को मिला वफादारी का ईनाम

img 20211121 211958
img 20211121 211958
Google search engine