केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय में नौकरी के लिए मिलेगा 10% आरक्षण: केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार का बड़ा फैसला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई अहम बैठक के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 4 साल बाद सेना से बाहर निकलने वाले अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय में नौकरी के लिए मिलेगा 10% आरक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दे दी है इसे अपनी मंजूरी, रक्षा मंत्रालय ने कहा- ‘10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में किया जाएगा लागू, ये आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा, इन प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में किए जाएंगे आवश्यक संशोधन, साथ ही रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को दी जाएगी सलाह कि वे अपने संबंधित भर्ती नियमों में करें समान संशोधन, आवश्यक आयु में छूट का प्रावधान भी किया जाएगा, जो अग्निवीर अपेक्षित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं उन्हें रक्षा मंत्रालय में 10% नौकरी रिक्तियों का मिलेगा फायदा’