‘जल्द ही होगी तुम्हारी हत्या’- धमकी देने वाले दाऊद के गुर्गे को साध्वी प्रज्ञा ने ललकारा- ‘हिम्मत है तो आ सामने’

साध्वी प्रज्ञा को शुक्रवार को देर रात व्हाट्सएप कॉल द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई, फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने खुद को दाऊद गैंग से जुड़ा हुआ बताया, बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने भी शख्स को दी चुनौती, हालांकि अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस मामले में करा दी है एफआईआर दर्ज, इससे पहले भी मिलती रही हैं साध्वी प्रज्ञा को धमकियां

'जल्द ही होगी तुम्हारी हत्या'
'जल्द ही होगी तुम्हारी हत्या'

Politalks.News/MP/SadhviPragya. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार साध्वी प्रज्ञा को शुक्रवार को देर रात व्हाट्सएप कॉल द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने खुद को दाऊद गैंग से जुड़ा हुआ बताया. हालांकि अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार की देर रात जब कार्यालय से घर लौटी, तभी उन्हें फोन पर धमकी दी गई. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि साध्वी एक बड़े से मैदान में बैठी दिख रही है और फोन पर एक शख्स से बात कर रही हैं. फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया.

बता दें कि, इकबाल कासकर भगोड़े गैंगस्टर और मुंबई बम धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम का भाई है. वीडियो में सुना जा सकता है कि साध्वी प्रज्ञा फोन करने वाले शख्स से पूछती हैं कि तुम मेरी हत्या क्यों करना चाहते हो तो शख्स ने कहा कि जब मारेंगे तब बताएंगे. ऐसे में साध्वी ने फिर से पूछा कि आखिर कारण तो बताओ मैंने किया क्या है? इस सवाल पर धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि, ‘जल्दी ही तुम्हारी हत्या होगी, मुझे तुम्हें इसकी सूचना देनी थी इसलिए दे दी.’ इसके बाद साध्वी ने उस व्यक्ति से पूछा कि वह उन्हें क्यों मारना चाहता है. इस पर उसने कहा कि जल्द ही पता चल जाएगा.’ इस पर साध्वी बोली, ‘जब मैं मर जाऊँगी तब पता कैसे चलेगा?’ इस पर धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि, ‘तुम मुस्लिमों को निशाना बनाती हो, उनसे नफरत करती हो और उनके खिलाफ आग उगलती हो. हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे, तुम्हें सूचना देनी थी तो दे दी. हमारा जो आदमी तुम्हें मारेगा वो बताएगा की तुम्हारी हत्या क्यों की जा रही है.’ इस पर साध्वी ने चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो सामने आकर दिखा. साध्वी प्रज्ञा कहती हैं कि, ‘मुसलमान क्या अमृत बरसाते हैं? जिगर है तो सामने आकर ये बोलते, फालतू की बात नहीं करना.’ इसके बाद वह फोन काट देती हैं.

यह भी पढ़े: केंद्र की अग्निपथ योजना नोटबंदी जैसा फैसला, क्या वित्तीय बचत के लिए नौजवानों को कर देंगे शहीद?- कांग्रेस

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को किए गए कॉल का वीडियो भी सामने आया है और यह खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इसकी रिकॉर्डिंग थाने में देते हुए सांसद कार्यालय ने मामले की सूचना भोपाल के टीटीनगर को दी. थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार, इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 507 बेनामी संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके बाद इसकी जाँच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि हाल ही में साध्वी प्रज्ञा ने पैगंबर मुहम्मद विवाद को लेकर भाजपा से निष्कासित की गई पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. साध्वी ने कहा था अगर सच बोलना बगावत है तो समझ लीजिए हम भी बागी हैं. जय सनातन जय हिंदुत्व. प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि, वे हमारे देवी-देवताओं के बारे में फिल्में बनाते हैं, निर्देशित करते हैं, निर्माण करते हैं और गाली देते हैं.

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्षी दलों की बैठक से 6 पार्टियों ने बनाई दूरी, आप और TRS की बड़ी मजबूरी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब साध्वी प्रज्ञा को इस तरह अनजान नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद बनने के तुरंत बाद ही साध्वी प्रज्ञा को इसी तरह की धमकी मिली थी. उसके बाद से उन्हें कई बार अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

Leave a Reply