उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, हरीश रावत ले सकते हैं राजनीति से संन्यास! टिकट वितरण से नाराज: पंजाब के बाद अब उत्तराखंड से कांग्रेस के लिए झटके वाली खबर, देवभूमिर की कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का दावा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ले सकते हैं राजनीति से संन्यास, टिकट वितरण से नाराज बताए जा रहे हैं रावत, 5 जनवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान, रावत ने आज ट्वीट कर दे दिए थे इसके संकेत, पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट में कांग्रेस संगठन पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए रखी अपनी बात- ‘संगठन का ढांचा सहयोग के बजाय, मुंह फेर कर है खड़ा, जिस समुद्र में है तैरना, सत्ता ने वहां छोड़ रखे हैं मगरमच्छ, जिनके आदेश पर है तैरना, उनके नुमाइंदे बांध रहे हैं मेरे हाथ-पांव, मन में विचार आ रहे हैं कि अब बहुत हो गया, नया साल रास्ता दिखा दे, भगवान केदारनाथ करेंगे मेरा मार्गदर्शन’ हालांकि दिल्ली के सियासी गलियारों में चर्चा, मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाने का दबाव, टिकटों में वर्चस्व और अपने परिवार के सदस्यों को टिकट की मांग कर रहे हैं रावत