बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों को मिला बेनीवाल का साथ, बोले- युवाओं की मांग पर जल्द निर्णय ले सरकार: बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों की आवाज बने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग, अशोक गहलोत को ट्वीट करके बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों की मांग पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की रखी मांग, सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘कंप्यूटर अनिवार्य शिक्षा का हिस्सा होने के बावजूद सरकार द्वारा नियमित भर्ती नहीं निकालना बेरोजगारों के हितों के साथ है कुठारघात’, कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को युवा बेरोजगार ने जयपुर में किया प्रदर्शन, दो दिन पहले भी इन बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर किया था प्रदर्शन, इस मुद्दे को लेकर आज गहलोत कैबिनेट में भी चर्चा होना तय