यूपी में भाजपा को बड़ा झटका, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मौर्या ने दिया इस्तीफा, सपा में जाने की चर्चा: यूपी की सियासत से सबसे बड़ी खबर, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा, टिकट को लेकर नाराज चल रह थे मौर्या, समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें तेज, बसपा छोड़ भाजपा में शामिल होकर मंत्री बने थे मौर्या, अब मौर्या सपा का थाम सकते हैं दामन, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ये भाजपा को बड़ा झटका, पिछले दो महिने से थी इस बात की चर्चा, खुद के लिए और बेटे के लिए मांग रहे थे टिकट, मौर्या के बाद 13 अन्य विधायकों के भी जल्द ही सपा का दामन थामने की चर्चा, यूपी में सियासी वैज्ञानिक माने जाते हैं मौर्या, सियासी हवाओं को रूख भांपने में माहिर हैं मौर्या
RELATED ARTICLES