सियासी दिग्गजों पर कोरोना का साया: राजनाथ, नड्डा, गहलोत सहित 4 सूबों के सरदार व कई नेता चपेट में

राजनेताओं पर फिर भारी CORONA, 'आम' लोगों के साथ ही 'ख़ास' भी आए जद में, राजनाथ सिंह सहित केन्द्र सरकार के कई मंत्री चपेट में, सीएम गहलोत, केजरीवाल, नीतीश के बाद कर्नाटक के सीएम बोम्मई भी हुए कोरोना पॉजिटिव, कई सांसद, विधायक और सियासी दिग्गजों भी हुए संक्रमित

सियासी दिग्गजों पर कोरोना का साया
सियासी दिग्गजों पर कोरोना का साया

Politalks.News/Corona. देश में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona pandemic) लगातार दहशत फैला रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के हाल यह है कि देश में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. आज भी भारत में कोरोना के 1.68 लाख नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) इस डर को और और ज्यादा बढ़ा रहा है. दूसरी तरफ देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के माहौल ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है. हाल ही में कई सियासी दिग्गज भी कोरोना की चपेट में आ गए है. इस बार तेजी से राजनीतिक दिग्गज कोरोना की चपेट में आए हैं. ऐसे में स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन नेता हाल-फिलहाल में कोरोना के चपेट में आ चुके हैं….

केन्द्र सरकार पर कोरोना का साया!
बात की जाए केन्द्र सरकार की तो यहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कोयला एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे, गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार, केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, अजय भट्ट, एसपी सिंह बघेल भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विशेष: कांग्रेस के लिए खांडे की धार पर होंगे 5 राज्यों के चुनाव, हार के इंतजार में बैठे हैं सियासी दिग्गज

नड्डा के साथ भाजपा के दिग्गज चपेट में

भाजपा संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई सियासी दिग्गज संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. नड्डा पिछले दिनों यूपी और उत्तराखंड में पार्टी के प्रचार अभियान में हिस्सा लेते रहे हैं. नड्डा ने सोमवार शाम ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. वहीं दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी और सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

बिहार की सियासी दिग्गजों पर कोरोना का साया

बिहार की सियासत पर कोरोना का साया मंडराया हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल के कई सदस्य इसकी चपेट में आ गए हैं. नीतीश के साथ सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत राज्य सरकार के मंत्रियों में अमरेंद्र प्रताप, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, मुकेश सहनी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे अब इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना का ‘महाअटैक’

बिहार के साथ महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज मानी जा रही है. यहां उद्धव सरकार के 10 मंत्री और 30 से ज्यादा विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उद्धव सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे, के सी पाडवी, वर्षा गायकवाड, बालासाहब थोरात, यशोमती ठाकूर, प्राजक्त तनपुरे, सांसद अरविंद सावंत, सुजय विखे पाटिल , सुप्रिया सुले, सुप्रिया के पते सदानंद सुले, विधायक सागर मेघे धीरज देशमुख राधाकृष्णविखे पाटिल, दीपक सावंत, माधुरी मिशाल, चंद्रकांत पाटिल, इंद्रनील नाईकॉ, हर्षवर्धन पाटिल, विद्या ठाकुर, निलय नाइक, अतुल भातखलकर, विपिन शर्मा – ठाणे नगर निगम आयुक्त, पंकजा मुंडे – बीजेपी राष्ट्रीय सचिव, वरुण सरदेशाई – युवासेना महामंत्री सहित अन्य सियासी दिग्गज कोरोना की चपेट में हैं.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप ने फिर बढ़ाई तेजस्वी की मुश्किलें! तैजू के छात्र संगठन ने RJD से मांगी विधान परिषद की 6 सीटें

मरुधरा में सीएम गहलोत समेत दिग्गज हुए संक्रमित

बात करें राजस्थान की तो यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कोरोना की चपेट में आ गए. लेकिन सीएम गहलोत कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सरकारी कामकाज औऱ मीटिंग्स वर्चुअल तरीके से ले रहे हैं. दूसरी तरफ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, सुपुत्र वैभव गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. यहां मुख्यमंत्री निवास में काम करने वाले 27 कर्मचारी भी कोरोना के जद में आ गए हैं. इधर बात की जाए सरकार की तो मंत्री राजेन्द्र यादव को भी कोरोना हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं.

सियासी दिग्गज झेल रहे संक्रमण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को भी कोरोना हो गया है. तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेड्डी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर में भी कोरोना को मात दे दी है.

Leave a Reply