बीड़ी कल्ला दो बार चुनाव हारे थे फिर क्यों दिया उनको टिकट?- धारीवाल ने उठाए कांग्रेस संगठन पर सवाल: उदयपुर में हुए नव संकल्प शिविर के घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उठाए सवाल, दो बार हारे नेताओं को तीसरी बार टिकट नहीं देने के फार्मूले को लेकर धारीवाल ने उठाए सवाल, कोटा शहर कांग्रेस की जिलास्तरीय कार्यशाला में खुलकर बोले शांति धारीवाल, कहा- संगठन स्तर पर फैसला कर लेने के बाद हर हाल में उस पर रहना चाहिए कायम, फैसले करने वाले ही उस पर कायम नहीं रहे तो फिर वो हमसे क्या उम्मीद करे?, धारीवाल ने कहा- पहले भी पाबंदी लगाई थी कि 2 बार के हारे व्यक्ति को तीसरी बार नहीं देंगे टिकट, हालांकि कइयों को टिकट नहीं दिए, लेकिन बीकानेर की बारी आई तो बीडी कल्लाजी जो दो बार हारे हुए थे उन्हें तीसरी बार दे दिया टिकट, फिर उन्हें क्यो दे दिया? दूसरे को क्यों नही दिया? अगर आप पाबंदी नहीं रखोगे, तो हम से क्या उम्मीद करोगे छोटे कार्यकर्ताओं से, धारीवाल ने युवाओं को टिकट देने के मसले पर कहा- ठीक हैं लेकिन ये भी देखना पड़ेगा कि जीताऊं कौन है?

img 20220618 wa0169
img 20220618 wa0169
Google search engine