भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों की चौथी सूची की जारी, पांडिचेरी सीट से ए बलगानापैथी को मिला टिकट, वहीं तमिलनाडु की तिरुवल्लूर सीट से पॉन वी बालागनापैथी, चेन्नई नॉर्थ से आर सी पोल कनागराज, तिरुवन्नामलाई से ए अश्वत्थामन, नमक्कल से के पी रामलिंगम, तिरुपुर से ए पी मुरुगानंदम, पोलाची से के वसंतरंजन, करूर से वी वी सेंथिलनाथन, चिदंबरम से पी कार्थियायिनी, नागापट्टीनम से एस जी एम रमेश, तंजावुर से एम मुरुगानंदम, शिवगंगा से देवनाथन यादव, मदुरई से प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन, विरुधुनगर से राधिका सारथकुमार, तेनकाशी से भी जॉन पांडियन