Govind Singh Dotasra
Govind Singh Dotasra

कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोकतांत्रिक व्यवस्था को किया जा रहा है खत्म, 2016 में की गई नोट बंदी, देश हित के लिए नहीं उत्तर प्रदेश चुनाव के हित के लिए की गई, 2019 में पुलवामा और अब
देश की बड़ी पार्टी के खाते को शून्य करना, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी नहीं लड पाए चुनाव ही, देश में है 543 सीट, भाजपा कहती है कि 400 पार करेंगे, अगर यही तरीका है तो सभी सीट आप ही ले लो, अगर 3 महीने बाद यह फैसला आया कि यह बैंक खाते गलत तरीके से फ्रिंज किए गए, तो क्या मोदी जी दोबारा करवायेगे चुनाव, देश में चल रहा है नंगा नाच, आज देश में सबको डराओ, अपनी तरफ मिलाओ इस तरह का चल रहा है माहौल, आप हमारी करें मदद, हमारे विज्ञापन छापे, आपकी पाई पाई कॉंग्रेस का कार्यकर्ता चुकाएगा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल कहते है कि 25 सीट आयेगी, परंतु कैसे आयेगी, यह नहीं पता, राजस्थान में अभी तक इस सरकार ने हमारी सरकार के मुकाबले 1 पर्सेन्ट भी काम किया हो ये बता दें

Leave a Reply