राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 17 जिलों और 3 संभागों की भजनलाल सरकार करवा रही समीक्षा, इस मामले को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम समिति के सदस्यों से बैठकर करेंगे बात, प्रशासनिक ढांचा है किस प्रकार, सीमांकन किस प्रकार से किया है, गहलोत सरकार ने आनन फानन में जिस तरह से किया है काम, उस पर समीक्षा करके उसमें किया जायेगा सुधार, हमारी समिति की रिपोर्ट सरकार को की जाएगी प्रेषित, गहलोत सरकार ने जितने भी निर्णय लिए हैं और यह काम किए हैं, इनको बिना समीक्षा और बिना व्यवस्था के इन्होंने किया है, जिस तरह से इन्होंने मेरे शिक्षा विभाग में खोली है कॉलेज, उन कॉलेजों में कोई व्यवस्था नहीं की स्टाफ की, किस तरह से वहां कितने बच्चे आ सकते हैं, जिसने कहा उसी को दे दिया, लेकिन आज स्थित है कि कहीं 8 बच्चे हैं तो कहीं 20, यह हमारी कॉलेजों की स्थिति है, स्टाफ के नाम पर भी नहीं है कुछ, मैं उनकी कर रहा हूं व्यवस्था, जिलों की जहां तक है बात गहलोत सरकार ने सब काम राजनीतिक फायदा लेने के लिए किया, लेकिन जनता ने राजनीतिक फायदा भी नहीं दिया, क्योंकि उन्होंने वास्तविक जो काम होना चाहिए था वह नहीं किया, इसलिए हम करेंगे समीक्षा