राजस्थान की झुंझुनूं लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली करीबी हार, झुंझुनूं से करीबी अंतर से हारने पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने अपनों पर फोड़ा हार का ठीकरा, चुनाव में मिली हार को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा- साहब, हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था, मेरी पार्टी के ही कुछ नेताओं ने पीछे से किया वार, जो कहते थे पार्टी हमारे लिए है सब कुछ, मैने पार्टी नेतृत्व को वो नाम बता दिए जिन्होंने पार्टी के खिलाफ किया काम, फक्र इस बात का है कि मेरी कम्युनिटी जाट समाज ने मेरा दिया पूरा साथ, जबकि सामने था ओला परिवार, फिर भी मैं 18 हजार से हारा, विधानसभा चुनाव में हारा था केवल 400 वोटों से