बेनीवाल बोले- दुर्लभ बीमारी का मुफ्त हो इलाज, पीड़ितों को 16 करोड़ का इंजेक्शन करना पड़ता है आयात: RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को लोकसभा में उठाया अहम मुद्दा, लाइलाज बीमारी मस्कुलर एट्रोफी व डिस्ट्राफी से जूझ रहे बीमार बच्चों-वयस्कों के इलाज की मांग का उठाया मुद्दा, सांसद ने पीएम नरेन्द्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से की ऐसे पीड़ितों का मुफ्त इलाज करवाने की मांग, बेनीवाल ने लोकसभा में कहा- ‘स्पाइन मस्कुलर एट्रोफी टाइप एक से बच्चे के शरीर में होने लग जाती है पानी की कमी, बच्चा नही कर पाता स्तनपान और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी में धीरे-धीरे इंसान के शरीर के अंग काम करना कर देते हैं बंद, एक समय ऐसा आता है जिसमे इंसान खुद से पानी भी नहीं पी पात,16 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का इंजेक्शन विदेश से करना पड़ता है आयात’, सांसद बेनीवाल ने मांग रखी की इस बीमारी से पीड़ितों का मुफ्त में हो इलाज, सांसद ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सरकार के प्रस्तुत आंकडों और लोकसभा में इसी मामले में प्रस्तुत जवाब में व्याप्त विसंगति को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान किया आकर्षित साथ ही ऐसी बीमारियों के इलाज के लिए भारत में अनुसंधान को बढ़ावा देने की मांग रखी, सांसद ने कहा कि, ‘ताकि ऐसी बीमारियों की दवाओं का निर्माण भारत में भी हो सके’