गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला की कुशलक्षेम जानने पहुंचे बेनीवाल, बेटे विजय और चिकित्सकों से ली जानकारी: लम्बे समय से खराब स्वास्थ्य के चलते जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, गुरुवार को आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के अस्पताल पहुंचकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से मुलाकात कर पूछी उनकी कुशलक्षेम, सांसद बेनीवाल ने कर्नल बैसला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, इस दौरान कर्नल के पुत्र विजय सिंह बैंसला और परिवारजन रहे मौजूद, बेनीवाल ने चिकित्सको से कर्नल बैसला के चल रहे इलाज को लेकर भी की चर्चा, करीब एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके सांसद हनुमान बेनीवाल

beniwal ne puchi kirodi kii kushalkshem copy
beniwal ne puchi kirodi kii kushalkshem copy
Google search engine