लोकसभा अध्यक्ष से पहले प्रोटेम स्पीकर की कुर्सी पर छिड़ा बवाल, रमेश बोले- सरकार ले रही है पंगा

rmfg
rmfg

लोकसभा अध्यक्ष से पहले प्रोटेम स्पीकर की कुर्सी पर छिड़ा बवाल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर खड़े किए सवाल, भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किये जाने पर खड़े किए सवाल, न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- यह संसदीय परंपरा के है खिलाफ, परंपरा के अनुसार सबसे वरिष्ठ सांसद को ही प्रोटेम स्पीकर के पद पर किया जाता है नियुक्त, रीति-रिवाज और परंपरा के मुताबिक कोडिकुन्निल सुरेश का बनता है पूरा हक, यह मानसिकता पूरी तरह से है बुल्डोजर मानसिकता, सरकार पहले ही दिन से लगी हुई है पंगा लेने में, कांग्रेस पार्टी के कोडिकुन्निल सुरेश और भाजपा के वीरेंद्र कुमार दोनों ही 18वीं लोकसभा में अपना आठवां कार्यकाल कर रहे हैं पूरा, साल 2019 में वीरेंद्र कुमार और 2014 में कमलनाथ बने थे प्रोटेम स्पीकर, वीरेंद्र कुमार अब बन चुके हैं मंत्री, इसलिए ऐसी उम्मीद थी कि के. सुरेश को नियुक्त किया जाएगा प्रोटेम स्पीकर, लेकिन सरकार की तरफ से नहीं किया गया ऐसा, भाजपा ने सातवां कार्यकाल पूरा कर रहे सांसद भर्तृहरि महताब को बनाया है प्रोटेम स्पीकर, यह है टकराव की राजनीति, वे दिखाना चाहते हैं कि हम हैं हुकूमत में, लेकिन जनादेश है प्रधानमंत्री के खिलाफ

Google search engine